Poem- ये कैसा हिंदुस्तान है ?

Hindi

Sujeet Sir
1 min readApr 17, 2021
indian map
image source: google

For the audio recitation of this poem click here https://youtu.be/HDJUXY_Ev2A

ये कैसा हिंदुस्तान है ?
क्या अब भी इसमें जान है ?
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

फिर से इक बेटी नोची गयी,
फिर ख़बर बनाकर बेची गयी।
नीच हो तुम तो नोचोगे ही,
इतना तो मुझे अनुमान है।
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

एक रोग क्या फैला शहरों में,
चीख़ सुनी न बहरों ने।
इंसां को हुयी इंसान से दहशत,
हम अब भी क्या इंसान हैं ?
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

हर शहर में दंगा फैला है,
सबका ही तो मन मैला है।
हर एक को है दूजे से नफ़रत,
क्या हिन्दू , क्या मुसलमान है।
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

सड़को पर किसान है ,
मदहोश हुक्मरान है,
कहने को लब आज़ाद तो है
पर मूक है, बेज़ान है।
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

जिसके दाने से बड़े हुए,
अपने पैरों पे खड़े हुए।
उसके हक़ में कहने को भी,
हर शक्श बेज़ुबान है।
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

फेको ताज़ उखाड़ो कुर्सी,
अब नेताजी की मनाओ बरसी।
ये ही तो है सब कर्ता धर्ता,
किस बात से हम अनजान हैं ?
ये कैसा हिंदुस्तान है ?

For the audio recitation of this poem click here https://youtu.be/HDJUXY_Ev2A

--

--

Sujeet Sir

Founder of Breathe | Sujeet Sir Blogs at www.sujeetsir.com #Writer #Motivational Speaker #Career Consultant #Yoga Coach #Chemistry Professor